Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 21 प्रत्याशी मैदान में उतारे गए गए हैं। भाजपा की पहली सूची में 67 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था।
बीजेपी की दूसरी लिस्ट में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को रोहतक सीट से उतारा गया है। वहीं, पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी को नरवाना और गन्नौर से देवेंद्र कौशिक को टिकट दिया गया है। कुरुक्षेत्र की पिहोवा सीट से कैंडिडेट बदला गया है। बीजेपी ने फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद और पुन्हाना से एजाज खान को भी टिकट दिया है। वहीं, जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट के सामने कैप्टन योगेश बैरागी पर दांव खेला गया है। अब पार्टी ने 90 में से 88 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। पिहोवा से पहले कंवलजीत सिंह अजराना को टिकट दिया गया था। उनके इन्कार के बाद अब जय भगवान शर्मा को उतारा गया है।
वहीं, नारायणगढ़ से पवन सैनी, पुंडरी से सतपाल जाम्बा, असंध से योगेंद्र राणा, राई से कृष्णा गहलावत, बरोदा से प्रदीप सांगवान को टिकट दिया गया है। इसके अलावा डबवाली से सरदार बलदेव सिंह मालीयाना, ऐलनाबाद से अमीर चंद मेहता, नारनौल से ओमप्रकाश यादव, बावल (अजा) से डॉ. कृष्ण कुमार पर दांव खेला गया है। वहीं, पार्टी ने पटौदी (अजा) से बिमला चौधरी, नूंह से संजय सिंह, हथीन से मनोज रावत, होडल (अजा) से हरिंदर सिंह रामरतन और बड़खल से धनेश अदलखा को टिकट दिया है।
यह भी पढ़ें…
भारत में लॉन्च हुई Hyundai Alcazar facelift, 14.99 लाख रुपए है शुरुआती कीमत