Indian Air Force Day 2023: आज ही के दिन क्यों मनाया जाता हैं भारतीय वायु सेना दिवस?

0
4

Indian Air Force Day 2023: इंडियन एयर फाॅर्स की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 के दिन की गई थी। भारतीय वायुसेना दिवस हर साल 8 अक्टूबर को मनाया जाता हैं। यह इस साल का 91वा स्थापना दिवस है। इंडियन एयरफोर्स के संस्थापक एयर मार्श सुब्रोतो मुखर्जी को माना जाता हैं। 1अप्रैल 1954 को सुब्रोतो मुखर्जी को भारतीय वायुसेना का पहला वायु सेना प्रमुख नियुक्त किया गया।

Indian Air Force भारत के वायु क्षेत्र की रक्षा के अलावा, IAF आपदा प्रबंधन और मानवीय मिशनों के लिए अपनी सेवाए प्रधान करती हैं, जैसे विदेश में फसे भारतीयों को बाहर निकालना हो या भारत में फसे लोगो को एयरलिफ्ट करना हो।

Indian Air Force Day 2023
Image Credit: Google

भारतीय वायुसेना की टेक्नोलॉजी और क्षमता में दिन प्रति दिन सुधार किया जा रहा है। भारतीय वायुसेना दुनिया की सबसे शक्तिशाली और बड़ी वायु सेना में शामिल हैं।

Indian Air Force Day पर बड़े विमानों का प्रदर्शन

पालम में भारतीय वायु सेना संग्रहालय में हैंगर के बाहर प्रदर्शन के लिए बड़े विमान हैं। विमान, कई लड़ाकू पदक, रडार तकनीक, और पकड़े गए दुश्मन वाहन सभी इस आउटडोर गैलरी में प्रदर्शित हैं। विंटेज एयरक्राफ्ट फ्लाइट कई असमान्य विमानों में सुधार करता है और उन्हें उड़ान योग्य स्थित में रखता हैं।

भारतीय वायु सेना
Image Credit: Freepik

संग्रहालय के प्रवेश द्वार के अंदर प्रदर्शन गैलरी में 1932 से शुरू हुई भारतीय वायुसेना से संबंधित पुरानी तस्वीरे, कलाकृतियां, वर्दी और वेक्तिगत हथियार प्रदर्शित किए गए है। छोटे विमान और वायु सेना के उपकरण, जैसे विमान भेदी हथियार, ट्रक और युद्ध सामग्री, प्रदर्शित किए गए हैं। इन विमानों को वायु सेना दिवस, 8 अक्टूबर को ही इन विमानों का प्रदर्शन किया जाता है।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here