Lal Krishna Advani को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा

0
2

Lal Krishna Advani: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर इसकी जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार घोषणा करने के बाद पीएम ने उनसे बात भी की और उनको इसके लिए बधाई भी दी।

पीएम मोदी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर भाजपा वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि देश के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने अपना राजनीतिक सफर आम कार्यकर्ता के रूप में से शुरू किया और देश के उपप्रधानमंत्री पद तक जिम्मकदारी संभाल देश की सेवा की।

पीएम मोदी लालकृष्ण आडवाणी को बधाई देते हुए अपनी फोटो भी शेयर की। उन्होंने आगे कहा- आडवाणी जी ने राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान के लिए काम किया है, उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है। ‘मैं इसे हमेशा अपना सौभाग्य मानूंगा कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और उनसे सीखने के अवसर मिला’।

पीएम मोदी ने कहा- वह हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं। उन्होंने देश के गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी देश की सेवा की और अपनी पहचान बनाई। उनका कहना था कि उनके मार्गदर्शन से हमेशा हमें देश सेवा और जनसेवा करने की प्रेरणा मिली। और उनके सार्वजनिक जीवन ने अलग ही अनुकरणीय मानक स्थापित किया हैं, जिनका हम सब अपने राजनीतिक जीवन में पालन करते हैं।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here