Love Story: शिक्षिका को चढ़ा प्यार का भूत वह 16 वर्षीय नाबालिग छात्र को लेकर हुई फरार। अब छात्र के पिता ने शिक्षिका के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 123 की रहने वाली 22 साल की शिक्षिका बच्चों को घर पर ही ट्यूशन पढ़ाती हैं। टीचर के घर के सामने एक 16 साल का लड़का रहता है। बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़का टीचर के पास पढ़ने जाता था। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे।
वही आरोप है कि रविवार को दोनों घर से भाग गए। छात्र के पिता मूल रूप से देवरिया के रहने वाले हैं। शिकायत में लड़के के पिता ने कहा है कि उनका 16 वर्षीय बेटा रविवार की रात करीब डेढ़ बजे अपनी मौसी के घर जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन शाम तक नहीं लौटा।
शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज किया
नाबालिग छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि सामने रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने उसे बहला फुसला कर भगाया था। लड़के के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वही एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।