Maharastra Election: एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने शाइना एनसी को मुंबादेवी सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार और सिटिंग विधायक अमीन पटेल से होगा। शाइना एनसी पेशे से फैशन डिजाइनर हैं और मुंबई के ग्लैमर वर्ल्ड की चर्चित हस्ती हैं। शिवसेना से टिकट घोषित होने के बाद शाइना ने बीजेपी छोड़ दी है।
उद्धव गुट के सांसद पर करेंगी केस
‘महिला हूं, माल नहीं’, अपमान पर भड़कीं शाइना एनसी, उद्धव गुट के सांसद पर करेंगी केस महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विवादित बयान का दौर शुरू हो चुका है। शिवसेना यूबीटी के नेता अरविंद सावंत ने एकनाथ शिंदे गुट की उम्मीदवार शायना एनसी के खिलाफ ऐसा विवादित बयान दिया जिससे राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है।
क्या बोले थे अरविंद सावंत?
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत शाइना एनसी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि “उनकी हालत देखिए। वह जीवन भर बीजेपी में रहीं और अब दूसरी पार्टी में चली गई हैं। इंपोर्टेट ‘माल’ यहां काम नहीं करता, यहां सिर्फ ओरिजिनल ‘माल’ काम करता है।
20 नवंबर को MVA बेहाल होगी- शाइना एनसी
शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा है कि एक तरफ एकनाथ शिंदे की लाडकी बहन योजना है। प्रधानमंत्री मोदी की की उज्ज्वला, मुद्रा बैंकिंग, आवास है योजना, जहां महिलाओं को सशक्त बनाया जाता है। एक आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनती हैं। वहीं, दूसरी ओर अरविंद सावंत मुझे ‘आयातित माल’ कहते हैं। शाइना एनसी ने कहा कि महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाइ करना उनकी मानसिकता है। कांग्रेस विधायक अमीन पटेल वहां हंस रहे थे। 20 नवंबर को MVA बेहाल होने जा रही है।
शाइना एनसी पुलिस स्टेशन पहुंचीं
शिवसेना नेता शाइना एनसी अपमानजनक टिप्पणी के मामले में शिवसेना उद्धव गुट के नेता और सांसद अरविंद सावंत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए नागपाड़ा पुलिस स्टेशन गई हैं। शिवसेना की महिला कार्यकर्ताओं ने पुलिस स्टेशन के बाहर नारे लगाए और अरविंद सावंत से माफी की मांग की है।
यह भी पढ़ें…
‘बड़े बाहुबली हैं, 3-4 क्विंटल वजन है, अब सुरक्षा मांगने लगे’, बृजभूषण सिंह ने पप्पू यादव पर कसा तंज