Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 115वें एपिसोड के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। रविवार को उन्होंने कहा, ‘भारत ने हर युग में कुछ चुनौतियों का सामना किया है।
आज मन की बात में मैं दो ऐसे महानायकों की चर्चा करूंगा जिनमें साहस और दूरदर्शिता थी। देश ने उनकी 150वीं जयंती मनाने का फैसला किया है। 31 अक्टूबर से सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष की शुरुआत होगी। इसके बाद 15 नवंबर से भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष की शुरुआत होगी। इन दोनों महापुरुषों के सामने अलग-अलग चुनौतियां थीं लेकिन उनका विजन एक ही था, ‘देश की एकता।
Digital Arrest से किया सावधान
कानून में नहीं है। ये सिर्फ फ्रॉड है, फरेब है, झूठ है। बदमाशों का गिरोह है और जो लोग ऐसा कर रहे हैं, वो समाज के दुश्मन हैं। डिजिटल अरेस्ट के नाम पर जो फरेब चल रहा है, उससे निपटने के लिए तमाम जांच एजेंसियां, राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रही हैं।’ उन्होंने कहा कि इन एजेंसियों में तालमेल बनाने के लिए राष्ट्रीय साइबर समन्वय
वर्चुअल टूरिजम हो रहा है फेमस
प्रधान-मंत्री मोदी ने कहा कि वीआर की मदद से अब लोग वर्चुअल टूरिजम कर सकते हैं. लोग घर बैठे अलोरा की केव देख सकते हैं. वाराणसी के घाट एक्सप्लोर कर सकते हैं और इस वजह से वो असल जिंदगी में इन जगहों को देखने के लिए प्रेरित होते हैं।
एनिमेशन की दुनिया में भारत का बोल बाला
मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि एनिमेशन की दुनिया में भारत क्रांति करने की राह पर है. उन्होंने कहा कि देश में क्रिएटिविटी की लहर चल रही है और मैंने कुछ महीनों पहले गेमर्स भी इस सिलसिले में मुलाकात की थी. उन्होंने कहा, हमारे युवा ऑरिजनल युवा कॉन्टेंट तैयार कर रहे हैं, जिन्हें दुनिया में देखा जा रहा है.
मुंबई के बांद्रा टर्मिनस में भगदड़ का जिक्र
मुंबई के बांद्रा टर्मिनस में भगदड़ मचने के कारण 9 लोग घायल हो गए हैं और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।यहां अस्पताल में भर्ती 9 लोगों में से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है हालांकि, अभी तक भगदड़ के कारण की जानकारी नहीं मिल पाई है।
असम में भर्ती परीक्षा के चलते बंद की गईं इंटरनेट सेवाएं
असम में रविवार को भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को रोकने के इरादे से सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 4 बजे तक इंटरनेट सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें…