Mann Ki Baat : प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात’ का 99वां एपिसोड आज

0
93
PM Modi

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 26 मार्च को सुबह 11 बजे मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का ये 99वां संस्करण है।

वहीं पीएम मोदी के साल 2023 का ये तीसरा मन की बात है। ‘मन की बात’ हर महीने के आखिरी रविवार को ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित होने वाला पीएम मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम है। जिसके जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से संवाद करते हैं।

मन की बात कार्यक्रम को ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन (DD News) के पूरे नेटवर्क के साथ-साथ आकाशवाणी समाचार वेबसाइट और न्यूज ऑनएयर मोबाइल ऐप पर प्रसारित किया जाता है। हिंदी प्रसारण के बाद आकाशवाणी क्षेत्रीय भाषाओं में भी इसका प्रसारण करता है।

100 वां ‘मन की बात’ कार्यक्रम को लेकर हो रही विशेष तैयारियां

गौरतलब है कि अगले महीने 30 अप्रैल को पीएम मोदी का मन की बात का 100वां ऐपिसोड होगा। बीजेपी और सरकार की तरफ से इसके लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। एक लाख से अधिक बूथ पर स्क्रीन लगाकर इसे लोगों को सुनाने की योजना बनाई जी सकती है।

रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार्यक्रम को दुनिया भर में भी प्रसारित करने किया जा सकता है। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ग्लोबल लीडर हैं। सभी देश प्रधानमंत्री के काम की सराहना करते हैं। लोग उन्हें सुनना चाहते हैं। हमारा मकसद है कि हम प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को अधिक से अधिक देशों में प्रसारित करें।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here