HomeभारतNew Parliament Building: नए संसद भवन का उद्घाटन आज, दिल्ली की सभी...

New Parliament Building: नए संसद भवन का उद्घाटन आज, दिल्ली की सभी सीमाएं हुई सील

New Parliament Building: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार (28 मई) को दिल्ली में नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं। उद्घाटन समोराह के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। समारोह की शुरुआत सुबह 7.30 बजे से पूजा के साथ होगी।

वही नए संसद भवन के उद्घाटन पर दिल्ली में सुरक्षा चाक-चौबंद है। दिल्ली की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। पुलिस अलर्ट है। बीती रात से ही दिल्ली में जगह-जगह नाकेबंदी करके पुलिस वाहन इत्यादि की जांच कर रही है।

आज के लिए दिल्ली पुलिस की ओर ट्रैफिक एडवायडरी पहली ही जारी कर दी गई थी। पुलिस का लोगों से आग्रह है कि एडवायजरी देखकर ही नई दिल्ली इलाके में यात्रा का क्रम रखें। पुलिस ने लोगों को जरूरत नहीं होने पर नई दिल्ली इलाके से बचने की सलाह दी है।

हालांकि नई दिल्ली में ट्रैफिक चलता रहेगा। संसद भवन के उद्घाटन के चलते सुबह साढ़े पांच बजे से दोपहर तीन बजे तक कुछ मार्ग प्रभावित रहेंगे या फिर ट्रैफिक भारी रहेगा।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News