Bangladesh Political Crisis: Sheikh Hasina के मुद्दे पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दिया जवाब

1
16
Bangladesh Political Crisis

Bangladesh Political Crisis: बांग्लादेश में राजनीतिक तख्तापलट (Bangladesh Political Crisis) के बाद भारत लगातार पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली थी और गृहमंत्री, रक्षा मंत्री समेत आला अधिकारियों के साथ पूरी घटना पर समीक्षा बैठक की है। मंगलवार को विदेश मंत्री ने राज्यसभा में भी इस पर जवाब दिया है।

विदेश मंत्री ने दिया जवाब

बांग्लादेश संकट (Bangladesh Unrest) पर विदेश मंत्री ने एस जयशंकर ने राज्यसभा में जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि अभी भी 19,000 भारतीय बांग्लादेश में फंसे हुए हैं, लेकिन भारत सरकार उन्हें सुरक्षित वापस लाने के लिए हर संभव रास्ते बनाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि पड़ोसी देश की परिस्थितियों पर हमारी नजर है और हम लगातार अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा, ‘ढाका में अधिकारियों के साथ मंत्रालय ने संपर्क बनाए रखा है और पूरे घटनाक्रम पर हमारी नजर है।’

यह भी पढ़ें…

Paris Olympics: व‍िनेश फोगाट ने पेर‍िस में रचा इत‍िहास

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here