पीएम मोदी ने उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

0
47

प्रधानमंत्री मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देहरादून से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। आपको बता दे कि ये उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। इससे पहले पीएम मोदी ने ओडिशा की भी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना किया था।

मोदी ने आगे कहा कि उत्तराखंड के सभी लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की बहुत-बहुत बधाई। दिल्ली और देहरादून के बीच चलने वाली यह ट्रेन देश की राजधानी को देवभूमि से और तेज गति से जोड़ेगी। वंदे भारत से दिल्ली-देहरादून के बीच रेल सफर में अब समय भी काफी कम हो जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी मैं कुछ देर पहले ही तीन देशों की यात्रा करके लौटा हूं। आज पूरा विश्व भारत को बहुत उम्मीदों से देख रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि हम भारत के लोगों ने जिस तरह अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है, उसने पूरी दुनिया का विश्वास जगा दिया है। विश्व के लोग भारत को समझने के लिए और देखने के लिए भारत आना चाहते हैं।

ऐसे में उत्तराखंड जैसे सुंदर राज्यों के लिए यह बहुत बेहतरीन अवसर है। इस अवसर का पूरा लाभ उठाने में ‘वंदे भारत ट्रेन’ भी उत्तराखंड की मदद करने वाली है।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here