HomeIndiaAAP सांसद Raghav Chadha को चोट मार गया कौआ, तस्वीरें वायरल

AAP सांसद Raghav Chadha को चोट मार गया कौआ, तस्वीरें वायरल

Raghav Chadha: आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) पहुंचे थे। इस दौरान संसद परिसर राघव चड्ढा को कौआ चोट मार गया। इस घटना की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर इस घटना की वायरल तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि राघव चड्ढा कौवे के हमले से बचते दिखाई दे रहे हैं।

राघव चड्ढा पर कौआ वाला हादसा होने के बाद दिल्ली भारतीय जनता पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये तस्वीर सभी से साझा की है। दिल्ली बीजेपी ने तंज कसते हुए लिखा है कि- झूठ बोले कौवा काटे। आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौए ने झूठे को काटा!

यह भी पढ़ें…

- Advertisment -

ताजा खबर