Raghav Chadha: आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) पहुंचे थे। इस दौरान संसद परिसर राघव चड्ढा को कौआ चोट मार गया। इस घटना की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर इस घटना की वायरल तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि राघव चड्ढा कौवे के हमले से बचते दिखाई दे रहे हैं।
संसद परिसर में AAP सांसद राघव चड्ढा को चोट मार गया कौआ, तस्वीरें आईं सामने
Raghav Chadha | #RaghavChadha pic.twitter.com/DUUQLmz26V
— News24 (@news24tvchannel) July 26, 2023