Indian Railway: दिवाली और छठ पर घर जाने वाले बिहार, झारखंड, पूर्वांचल और पूर्वी भारत के लोगों को अब ट्रेनों का टिकट बुक कराने में दिक्कत नहीं होगी। भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा पर दूसरे प्रदेशों से घर जाने वाले लोगों को त्योहारी तोहफा देते हुए करीब 7000 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
गुरुवार 24 अक्टूबर 2024 को इस बात की जानकारी देते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दीपावली और छठ पूजा के लिए इस साल 7000 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। सरकार की ओर से अनुमान लगाया गया है कि 7000 स्पेशल ट्रेनों को चलाने के बाद करीब 2 लाख से अधिक लोग सफर कर सकेंगे।
उत्तर रेलवे ने की थी 3050 ट्रेनें चलाने की घोषणा
हाल ही में त्योहार को देखते हुए उत्तर रेलवे ने ही 3050 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की थी। इनमें से अधिकांश ट्रेनें ऐसी हैं जो उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पूर्वोत्तर राज्यों की ओर दौड़ेंगीं। इस बार चलाई जा रहीं ट्रेनें पिछले साल के मुकाबले 172 फीसदी ज्यादा हैं। उत्तर रेलवे ने पिछले साल 1082 विशेष ट्रेनें चलाई थीं।
रेलवे स्टेशनों पर तैनात रहेंगे रेलवे और आरपीएफ के कर्मचारी
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि त्योहारों के दौरान ट्रेनों से सफर करने वाले लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित रखने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए रेलवे और आरपीएफ के कर्मचारियों को रेलवे स्टेशन पर तैनात किया गया है। हर बड़े स्पेशन पर दिवाली और छठ पर्व के लिए अलग से ऑपरेशन रूम बनाया गया है।
सीएम नायडू ने दिया धन्यवाद
केंद्रीय कैबिनेट बैठक में अमरावती के लिए नई रेल लाइन को मंजूरी मिलने पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि हम अमरावती को देश के बेहतर शहरों में से एक बनाना चाहते हैं और रेलवे पुल के निर्माण से इसमें काफी मदद मिलेगी। मैं केंद्र सरकार की सराहना करता हूं और पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं। आंध्र प्रदेश में 70,000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाएं चल रही हैं। हम पीएम मोदी को विशाखापत्तनम रेलवे जोन की आधारशिला रखने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। मैं इस परियोजना को मंजूरी देने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री और पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं।
यह भी पढ़ें…
Highest T20I Score: जिम्बाब्वे ने बनाया टी20 का सबसे बड़ा स्कोर, जानें पुरे मैच का हाल