HomeभारतRozgar Mela: PM मोदी ने 71 हजार युवाओं को दिए ऑफर लेटर Rozgar Mela: PM मोदी ने 71 हजार युवाओं को दिए ऑफर लेटर
Rozgar Mela: प्रधानमंत्री मोदी ने आज युवाओं को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी नवनियुक्त भर्ती के लिए लगभग 71 हजार नियुक्ति पत्र वितरित किए। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में 71 हजार युवाओं को ऑफर लेटर दिए। इस अवसर पर पीएम मोदी ने नौकरी पाने वाले नये युवाओं से बातचीत की।
पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकारी विभागों और संगठनों में नए भर्ती किए गए लोगों से बातचीत की है। पीएम वर्चुअल ‘रोजगार मेला’ में करीब 71 हजार नियुक्ति पत्र बांटे। उन्होंने कहा कि एक समय था जब विभिन्न कारणों से नियमित पदोन्नति भी बाधित होती थी। केंद्र सरकार की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किए गए हैं। अब, केंद्र सरकार में भर्ती प्रक्रिया अधिक समयबद्ध और सुव्यवस्थित है।
‘रोजगार मेले सरकार की पहचान’
प्रधानमंत्री ने रोजगार मेलों को सरकार की पहचान बताते हुए कहा, ‘केंद्र सरकार के साथ ही एनडीए और बीजेपी शासित राज्यों में भी लगातार रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। सरकार को संकल्प लेती है, उसे सिद्ध करके दिखाती है।’ भर्ती प्रक्रिया में बदलाव का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने बताया, केंद्र की नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया पहले के मुकाबले ज्यादा कारगर और समयबद्ध हुई है। भर्ती प्रक्रिया में जो पारदर्शिता और रफ्तार है, वो सरकार के हर काम में दिख रही है।
यह भी पढ़ें…
33