kolkata Rape Murder Case: कोलकाता रेप और मर्डर के मामले में अभी सीबीआई के हाथ कुछ खास नहीं लगा है। उसकी सुई संजय रॉय पर ही अटक गई है। मगर अब उसके पॉलीग्राफ टेस्ट में संजय ने जो बयान दिए हैं, उससे केस कमजोर होता जा रहा है। आपको बता दें केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई संजय के बाद किसी तरह की गिरफ्तारी को अंजाम नहीं दे पाई है।
आरोपी संजय को कोलकाता पुलिस ने घटना एक बाद ही पकड़ लिया था। इसके बाद जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया गया। सीबीआई ने संजय से गहन पूछताछ की है। जांच एजेंसी ने 25 अगस्त को कोलकाता की प्रेसिडेंसी जेल में संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया।
पॉलीग्राफ टेस्ट में हैरान कर देने वाला दिया बयान
इस पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट एजेंसी के लिए बेहद अहम हो सकती है। हालांकि, पॉलीग्राफ रिपोर्ट को सबूत के तौर पर अदालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जेल में संजय रॉय के पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान एजेंसी ने उनसे कुल 10 सवाल पूछे। टेस्ट 25 अगस्त रविवार को दोपहर करीब 2 बजे के आसपास हुआ। जांच एजेंसी की जांच के दौरान तीन पॉलीग्राफ विशेषज्ञ परीक्षण के दौरान शामिल हुए थे। परीक्षण की शुरुआत उसके नाम, पता, पेशे जैसे कुछ सामान्य सवालों से हुई।
संजय ने बताया ’मैं शव देखकर भाग गया था’। संजय से कुछ अन्य सवालों के बीच उससे सीधे पूछा गया कि सेमिनार हॉल के अंदर हत्या करने के बाद तुमने क्या किया? इसके बाद उससे पूछा गया कि अपराध करने के बाद आप कहां गए थे?”
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, परीक्षण के दौरान, संजय ने जवाब दिया, “मैंने हत्या नहीं की। मैं शव को देखने के बाद सेमिनार हॉल की से निकल गया था।”
यह भी पढ़ें…
Haryana: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल होने पर भड़के बृजभूषण शरण सिंह
Benim kötü rüya gece korku olayım vardı medyum ajans daki medyumlar sayesinde sorunumu haletim çok mutluyum
The best psychic site in Turkey
The best psychic site in Turkey
They do very good spiritual cleansing.
[…] kolkata Rape Murder Case: संजय रॉय ने पॉलीग्राफ टेस्ट … […]