HomeभारतDelhi Liquor Policy: मनीष सिसोदिया को झटका, 7 मई तक न्यायिक हिरासत...

Delhi Liquor Policy: मनीष सिसोदिया को झटका, 7 मई तक न्यायिक हिरासत बढ़ी

Delhi Liquor Policy: दिल्ली शराब नीति से जुड़े सीबीआई के मामले में मनीष सिसोदिया को राउज ऐवन्यू कोर्ट से झटका लगा है। मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ाकर 7 मई कर दी है।

आरोपियों के वकील ने जज से सुनवाई के दौरान कहा कि हमको कोर्ट रूम से वॉक आउट नहीं करना था। हम इसके लिए माफी भी मांगते हैं। जज ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हमने पहली बार इस तरह का बर्ताव देखा है। आप दलील पूरी होते ही कोर्ट के बाहर चले गए। इस दौरान याचिकाकर्ता ने दलील दी कि जांच अब तक चल रही है। वहीं सीबीआई ने इस दलील का विरोध किया।

किसने क्या दलील दी?

याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट में कहा कि मामले की सुनवाई के दौरान आईओ ने कहा था कि जांच तीन चार महीने में पूरी हो जाएगी, लेकिन अभी तक मामले में जांच चल रही है। उन्होंने आगे कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद मामले में गिरफ्तारी हुई और 164 का बयान भी रिकॉर्ड किया गया। ऐसे में अभी मामले में चार्ज फ्रेम करने पर सुनवाई शुरू नहीं होनी चाहिए।

वहीं सीबीआई ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि जितनी चार्जशीट दाखिल हुई है, उसी पर हम बहस करेंगे। कोर्ट ने दलील सुनने के बाद कहा कि अभी तक हमको याचिका की कॉपी नहीं मिली है। मामले की अगली सुनवाई 7 मई को होगी।

दरअसल, तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज़ एवेन्यू कोर्ट में बुधवार (24 अप्रैल, 2024) को आम आदमी पार्ठी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया को पेश किया गया। AAP नेता सिसोदिया को मामले में पिछले साल फरवरी में गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें…

खुशखबरी! 8GB RAM और 5000mAh बैटरी वाले iQOO Z9 5G फोन पर बिग डिस्काउंट

108MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ itel S24, कीमत 10 हजार से कम

32 MP का शानदार फ़्रंट कैमरे के साथ Moto Edge 40 में मिलेंगे कई तगड़े फीचर्स

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News