HomeभारतUttarkashi Tunnel: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बहार निकले गए श्रमिकों से... Uttarkashi Tunnel: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बहार निकले गए श्रमिकों से मुलाकात की।
Uttarkashi Tunnel Collapse Update: उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से 15 मजदूर को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया। फिलहाल एक – एक कर के मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिल्क्यारा सुरंग के अंदर से बचाए गए श्रमिकों से मुलाकात की।
इन मजदूरों को मलबा भेदकर ड्रिलिंग मशीन के जरिए सुरंग बनाकर निकाला गया, जिसमें 800 एमएम के पाइप डाले गए। इन पाइपों के जरिए एक-एक कर मजदूरों को बाहर निकाला गया और वो रेंगते हुए बाहर निकाले गए। जो मजदूर कमजोर हैं या किसी वजह से रेंगते हुए बाहर नहीं आ सके उनके लिए एक स्ट्रेचर बनाया गया था, जिसमें पहिए लगे हुए हैं। इन मजदूरों स्ट्रेचर पर लिटाकर रस्सी के जरिये बाहर खींचा गया।
यह भी पढ़ें…
3