Wrestlers Protest: जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना पिछले एक महीने से ज्यादा समय से जारी है। बावजूद पहलवानों को न्याय नहीं मिल सका है। प्रदर्शन कर रही महिला पहलवानों के समर्थन में अब योगगुरु स्वामी रामदेव भी उतर आए हैं। रामदेव ने साफ कहा है कि भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जेल में डाल देना चाहिए।
बाबा रामदेव ने आगे कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि देश के पहलवान जंतर-मंतर पर बैठे हैं और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर यौन दुराचार का आरोप लगा रहे हैं। ऐसे व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और सलाखों के पीछे भेजा जाना चाहिए। वह हर दिन माताओं, बहनों और बेटियों के बारे में बकवास करते हैं। यह एक अत्यंत निंदनीय दुष्ट कार्य है, पाप है।
योग गुरु बाबा रामदेव राजस्थान के भीलवाड़ा में यह बयान दिया है। बाबा ने न केवल बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की, बल्कि उनके बयानों को लेकर भी बीजेपी सांसद को निशाने पर लिया। रामदेव कहा कि वह (बृजभूषण) रोज मुंह उठाकर बार-बार मां-बहन-बेटियों के लिए बकवास करता है, यह बहुत ही निंदनीय कुकृत्य और पाप है।
आपको को बता दे कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर बीते कई हफ्तों से पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। कई महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हालांकि, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा।
महिला पहलवान बीते 23 अप्रैल से गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। वही पहलवानों के समर्थन में खाप महापंचायत ने नवनिर्मित संसद भवन के उद्धघाटन के दिन यानी 28 मई को नए संसद के बाहर धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
[the_ad id=”2734″]