Homeउत्तर प्रदेशAyodhyaAyodhya में फहराएगा भारत का सबसे ऊंचा तिरंगा, 642 फिट होगी ऊंचाई

Ayodhya में फहराएगा भारत का सबसे ऊंचा तिरंगा, 642 फिट होगी ऊंचाई

Ayodhya: रामलला दिव्य मंदिर की दिव्यता को बढ़ाने के लिए यहां विश्व का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराया जाएगा। इस तिरंगा का स्तम्भ 642 फिट ऊंचा होगा। इस स्तम्भ पर तिरंगा की लंबाई 62.619 मीटर व चौड़ाई 40.608 मीटर होगी। इस ध्वज को फहराने के लिए हैवी ब्लोअर भी लगाए जाएंगे। इस तिरंगा स्तम्भ के आधार का वृत 6.848 मीटर व चोटी का वृत 2.376 मीटर और इसकी नींव 30.174 मीटर गहरी होगी। इस स्तम्भ में ऊपर जाने के लिए सीढ़ियां व लिफ्ट दोनों होंगे।

जानकारी के अनुसार, भारत में फिलहाल सबसे ऊंचा तिरंगा अमृतसर में अटारी बार्डर पर 360 फिट का स्थापित है जिसका डायमेंशन 120 गुणा 80 फिट है। उधर आधुनिक तकनीक से इस अनूठी कृति के रूप में ध्वज का निर्माण हाईक्लास ओवरसीज कंपनी, नई दिल्ली के आर्किटेक्टों ने किया है। इस कंपनी के प्रबंध निदेशक व सीईओ संदीप गर्ग ने इस नवीनतम कृति को सौंपने के श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय समेत संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भेजा है।

उन्होंने ‘हिन्दुस्तान’ से बातचीत में बताया प्राचीनकाल में मंदिर का सनातन ज्ञान विशेष विज्ञान पर आधारित रहा है। यही कारण उस कालखंड एक से एक अजूबे निर्माण बिना संसाधनों के किए गये। फिर भी विडंबना है वर्तमान काल के आर्किटेक्ट व अभियंता वास्तुशास्त्र से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं और पत्थरों की नक्काशी तक ही सीमित हैं। ऐसे में देश के सबसे प्रतिष्ठित राम मंदिर के लिए नवोन्मेष का विचार आया।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News