Infinix HOT 60 5G+ स्मार्टफोन इस दिन होगा लॉन्च, मिलेंगे तगड़े फीचर्स

Infinix HOT 60 5G+ : इंफीनिक्स कम्पनी अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Infinix HOT 60 5G+ स्मार्टफोन को इसी महीने में लॉन्च करने जा रही है। अगर आप भी नया फोन लेने जा रहे है तो रुकिए कम्पनी का ये मोबाइल काफी शानदार फीचर्स और कम कीमत में पेश होगा।

Infinix HOT 60 5G+ स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7020 5G चिपसेट और साथ ही गेमिंग के शौकीनों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। तो चलिए विस्तार से जानते है इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…

Infinix HOT 60 5G+ Launch Date

Infinix HOT 60 5G+ को भारत में 11 जुलाई 2025 को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा। Flipkart पर इस स्मार्टफोन की माइक्रोसाइट पहले ही लाइव हो चुकी है, जिससे इसके कुछ खास फीचर्स और लुक को देखा जा सकता है।

Infinix HOT 60 5G+ Specifications

Infinix HOT 60 5G Plus फोन में MediaTek Dimensity 7020 5G चिपसेट दिया जाएगा। जो 500,000 से ज्यादा का AnTuTu स्कोर हासिल करता है। Infinix HOT 60 5G+ को गेमिंग के शौकीनों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। यह 90FPS गेमिंग सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स को स्मूद और लैग-फ्री एक्सपीरियंस मिलता है। इसके साथ ही इसमें HyperEngine 5.0 Lite Gaming Technology और XBoost AI Game Mode भी होगा। यानि गेमिंग के दौरान ग्राफिक्स, नेटवर्क और बैटरी को बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सकता है।

Infinix HOT 60 5G+ में कई स्मार्ट AI फीचर्स शामिल हैं जिनमें AI Call Assistant, कॉल मैनेजमेंट को आसान बनाने के लिए, Folax (AI Voice Assistant) वॉइस कमांड्स के लिए, AI Writing Assistant टाइपिंग और मैसेजिंग के लिए और Circle to Search स्क्रीन पर किसी भी चीज को सर्कल कर सर्च करने के लिए दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में One-Tap AI Button दिया गया है, जो वॉल्यूम और पावर बटन के नीचे स्थित है। इस बटन से ग्राहक सीधे AI फंक्शन को एक्सेस कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now