Infinix Note 40 Racing Edition: इंफिनिक्स कम्पनी स्मार्टफोन को लेकर गरीब ग्राहकों के लिए बेहतरीन कम्पनी साबित हो रही हैं। क्योकि कम्पनी बेहद कम कीमत में शानदार फीचर्स वाले फोन्स को पेश करती रहती हैं। इसी क्रम में ब्रांड एक बार फिर अपनी नोट 40 सीरीज के रेसिंग एडिशन मोबाइल्स को लॉन्च कर दिया है।
Infinix Note 40 Racing Edition सीरीज के तहत Infinix Note 40 Pro और Infinix Note 40 Pro Plus Racing Edition पेश हुए हैं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन फोन्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…
Infinix Note 40 Racing Edition Specifications
Display: नोट 40 प्रो और नोट 40 प्रो+ रेसिंग एडिशन फोंस में भी पहले की तरह 6.78-इंच FHD+ 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी है।
Processor: फोन के प्रोसेसर की बात करे तो दोनों फोन रेगुलर एडिशन मॉडल की तरह ही MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर मिल रहा है।
Camera: फोटोग्राफी के लिए नोट 40 प्रो और नोट 40 प्रो+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 108MP का प्राइमरी और 2MP+2MP के अन्य लेंस हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा है।
Battery: बैटरी बैकअप की बात करे तो प्रो मॉडल में 5,000mAh बैटरी के साथ 45W चार्जिंग है। जबकि प्रो+ मॉडल 4,600mAh बैटरी और 100W चार्जिंग से लैस है।
Infinix Note 40 Racing Edition Price
इंफिनिक्स ब्रांड ने भारत में नोट 40 रेसिंग एडिशन को दो मॉडल में लॉन्च किया है। इसमें नोट 40 प्रो मॉडल के 8जीबी +256GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है।
जबकि नोट 40 प्रो प्लस का 12जीबी +256GB मॉडल 18,999 रुपये का है। इस कीमत में बैंक ऑफर्स भी शामिल है। वहीं, आप नए रेसिंग एडिशन फोंस को आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट प्लेटफार्म से खरीद पाएंगे।
यह भी पढ़ें…
[…] […]
you are in reality a just right webmaster The site loading velocity is incredible It seems that you are doing any unique trick In addition The contents are masterwork you have performed a wonderful task on this topic
Real Estate I am truly thankful to the owner of this web site who has shared this fantastic piece of writing at at this place.
Hello Neat post Theres an issue together with your site in internet explorer would check this IE still is the marketplace chief and a large element of other folks will leave out your magnificent writing due to this problem