Homeन्यूज़Infinix Zero सीरीज का यह जबरदस्त स्मार्टफोन, 60MP सेल्फी कैमरे के साथ,...

Infinix Zero सीरीज का यह जबरदस्त स्मार्टफोन, 60MP सेल्फी कैमरे के साथ, अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होगा

Infinix: अगले हफ्ते भारत में Infinix Zero फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज के तहत Infinix Zero Ultra स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा, जिसमें यूजर्स को 200MP का कैमरा, MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर और पावरफुल बैटरी जैसे फीचर्स मिलेंगे।

शानदार स्पेसिफिकेशन्स से होगा लैस

माय स्मार्टप्राइस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Infinix Zero 20 स्मार्टफोन 6.7 इंच के फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। पावर के लिए फोन में MediaTek Helio G99 चिपसेट मिलेगी। वहीं, इनफिनिक्स जीरो 20 दुनिया का पहला डिवाइस होगा, जो 60MP के सेल्फी कैमरा से लैस होगा।

Infinix Zero 20: Price, specs and best deals

कैमरा सेक्शन

Infinix Zero 20 में 108MP का मेन लेंस, 13MP का सेकेंडरी और 2MP का Auxiliary सेंसर देगी। इसका कैमरा पोट्रेट, लाइव, टाइमलैप्स और स्लो-मोशन जैसे स्पेक्स सपोर्ट करेगा।

बैटरी और कनेक्टिविटी

Infinix Zero 20 में 4500mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो और यूएसबी पोर्ट मिलेगा। इतना ही नहीं फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी जाएगी। यह हैंडसेट लेटेस्ट Android 13 पर काम करेगा।

New Infinix Zero 20 Smartphone to Launch Soon

कितनी होगी स्मार्टफोन की कीमत ?

Infinix Zero 20 का प्राइस ग्लोबल मार्केट में 300 यूरो है। ऐसे में माना जा सकता है कि अपकमिंग डिवाइस की भारत में कीमत 26,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News