Homeन्यूज़IPL 2023: AB de Villiers ने दिया हार्दिक पांड्या को जीत का... IPL 2023: AB de Villiers ने दिया हार्दिक पांड्या को जीत का मंत्र
IPL 2023: आईपीएल 2023 का आगाज आज से हो रहा है। हार्दिक पांड्या ने गुजरात की टीम को डेब्यू सीजन में ही चैंपियन बना दिया था। पिछले सीजन हार्दिक पांड्या ने कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गेंद-बल्ले से कमाल किया था। वही दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने पांड्या को लेकर बड़ा बयान दिया है।
डिविलियर्स ने अपने बयान में हार्दिक पांड्या का बैटिंग क्रम बताया। उन्होंने कहा कि ‘मेरी राय में हार्दिक पांड्या का नंबर 4 पर बल्लेबाजी करना थोड़ा पहले है, मैं उन्हें नंबर 5 या 6 पर रखना चाहता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि नंबर 5 उनके लिए परफेक्ट क्रम है। अगर यह दाएं-बाएं (संयोजन) और मैच की स्थिति के साथ संतुलन बना सकता है, तो मुझे नहीं लगता कि उनके लिए इससे बेहतर क्रम है।’
क्यों पांड्या को नंबर 5 पर देखना चाहते हैं डिविलियर्स
दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज डिविलियर्स मानते हैं कि गुजरात टाइटन्स के पास इस सीजन में मिडिल ऑर्डर मेंडेविड मिलर और राहुल तेवतिया जैसी तूफानी खिलाड़ी हैं, जो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।
ऐसे में इन दोनों को अलग करने के लिए बीच में हार्दिक पांड्या का नंबर 5 पर आना सही रहेगा। गुराजत के लिए राशिद खान भी हैं, जो सातवें नंबर पर निचले क्रम में हैं। मैं उन्हें दो लेफ्टी को तोड़ते हुए देखना चाहूंगा। नंबर 5 पर हार्दिक, नंबर 4 पर मिलर और नंबर 6 पर तेवतिया।
यह भी पढ़ें…
0