Homeन्यूज़IPL 2023: आईपीएल 2023 में आएगा 'इम्पैक्ट प्लेयर रूल', जानिए कब होगा...

IPL 2023: आईपीएल 2023 में आएगा ‘इम्पैक्ट प्लेयर रूल’, जानिए कब होगा लागू

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बीसीसीआई 23 दिसंबर को कोच्चि में आईपीएल लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें शामिल होने वाले 991 खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी हो चुकी है। लेकिन इन सब के बीच इस सीजन में एकर नया नियम आने वाला है। जिससे आईपीएल का रोमांच और ज्यादा बढ़ जाएगा। जिसका नाम है इम्पैक्ट प्लेयर रूल।

क्या है इम्पैक्ट प्लेयर रूल

अगर आपने ध्यान दिया हो तो देखा होगा कि मैदान में मैच के पहले टॉस के समय दोनों कप्तान के पास अपनी-अपनी टीम की प्लेइंग-11 की लिस्ट होती है, जिसके बारे में जानकारी देनी होती है। लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर रूल के लागू होने बाद कप्तानों को 11 की जगह 15 खिलाड़ियों की लिस्ट देनी होगी, जिसमें 11 खिलाड़ी प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे जबकि 4 खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर के लिए रहेंगे। इन चार में एक खिलाड़ी को ही मैच में शामिल किया जा सकता है। जो टीम के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सकेगा।

इम्पैक्ट प्लेयर रूल कब होगा लागू

लेकिन इसको लेकर कुछ शर्तें भी हैं, जैसे किसी मैच की इनिंग में 14 ओवर से पहले इम्पैक्ट प्लेयर रूल का इस्तेमाल किया जा सकता है, यानी उन चार खिलाड़ियों में से एक प्लेयर मैच में हिस्सा ले सकेगा। लेकिन 10 ओवर से कम की स्थिति में यह नियम लागू नहीं होगा। इसके लिए कम से कम 11 ओवर का खेल होना जरूरी है। इस नियम को बीसीसीआई सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में लागू कर चुका है। जिसमें रितिक शौकीन इम्पैक्ट प्लेयर बनने वाले पहले खिलाड़ी थे।

हालांकि आईपीएल में इस नियम के लागू करने को लेकर अभी तक बीसीसीआई द्वारा ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन अगर यह रूल आता है तो देखना होगा कि इससे आईपीएल का रोमांच में किस तरह इजाफा करता है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News