IPL 2024: भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें संस्करण के आगाज की तारीख तय नहीं हो पा रही थी। इसको लेकर कई अटकलें लग रही थीं, हालांकि लंबे समय से यह कहा जा रहा था कि 22 मार्च से टूर्नामेंट शुरू हो सकता है।
लेकिन आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल का बयान सामने आया है। आईएनएस से मिली जानकारी के अनुसार अरुण धूमल ने कहा है कि वह 22 मार्च से ही टूर्नामेंट शुरू करने का विचार कर रहे हैं। गौरतलब है कि आईपीएल 2024 की शुरुआत की तारीख और शेड्यूल आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के कारण तय नहीं हो पा रहा है।
ओपनिंड डे पर होगा CSK का मैच?
रिपोर्ट्स की मानें तो ओपनिंग डे यानी जिस दिन से आईपीएल 2024 शुरू होगा उस दिन पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स का होगा। यानी एमएस धोनी के फैंस खुश हो सकते हैं क्योंकि ओपनिंग डे पर ही उनके चहेते माही का जलवा देखने को मिल सकता है।
वैसे आमतौर पर यह देखा भी जाता है कि पिछले सीजन के फाइनलिस्ट ही अगले सीजन के ओपनिंग मैच में खेलते हैं। वैसा ही कुछ देखने को मिल सकता है। हालांकि, ऐसा कोई नियम नहीं है लेकिन फाइनल मुहर इस पर पूरा शेड्यूल आने के बाद ही लग पाएगी।
यह भी पढ़ें…