Homeन्यूज़iQoo Z7 Pro 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में इस दिन होगा लॉन्च

iQoo Z7 Pro 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में इस दिन होगा लॉन्च

iQoo Z7 Pro 5G: iQoo कम्पनी भारतीय मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन iQoo Z7 Pro को पेश करने की तैयारी कर रहा हैं। कंपनी ने इसकी पुष्टि मंगलवार को की। फोन में 66W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,600mAh की बैटरी हो सकती है।

iQoo द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए एक टीजर पोस्टर के अनुसार, नया iQoo Z7 Pro 5G भारत में 31 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। ब्रांड ने लॉन्च के लिए मीडिया इनवाइट भेजना भी शुरू कर दिया है।

iQoo Z7 Pro 5G फीचर्स

iQoo Z7 Pro फोन के पिचारश की बात की जाये तो इस फोन में 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि यह दो रैम ऑप्शन – 8GB और 12GB रैम और दो स्टोरेज ऑप्शन – 128GB और 256GB में आएगा। इसके 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि हैंडसेट ने बेंचमार्किंग वेबसाइट AnTuTu पर 7,00,000 से अधिक स्टोर हासिल किया है।

iQOO Z7

iQoo Z7 Pro 5G में डुअल रियर कैमरा यूनिट होने की उम्मीद है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी शूटर होगा। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का सेंसर मिल सकता है। इसमें 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।

iQoo Z7 Pro 5G की कीमत

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, iQoo Z7 Pro 5G की कीमत 25,000 से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News