TikTok को एलन मस्क को बेचने पर विचार कर रहा चीन?

TikTok: अमेरिका में 19 जनवरी के बाद से ही टिकटॉक पर बैन की खबरें सामने आ रही है। इसी बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि चीन अमेरिका में टिकटॉक के संचालन को एलन मस्क को बेचने पर विचार किया जा रहा है। अमेरिका ने पिछले साल एक कानून जारी किया था जिसमें TikTok के ByteDance को या तो बेचना होगा या इसे बंद करना होगा।

अमेरिकी सरकार ने इलजाम लगाया है कि TikTok बीजिंग को डेटा चुराने और यूजर्स की जासूसी करने की अनुमति देता है। ये गलत इंफॉर्मेशन फैलाने का एक जरिया है।

रिपोर्ट हो गया खुलासा

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन अरबपति एलन मस्क को अमेरिका में TikTok संचालन के लिए बेचने पर विचार कर रहे हैं। क्योंकि वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म को अमेरिका के नए कानून को मानना पड़ रहा है। जिसके तहत चीन को जल्द ही इसमें निवेश करना होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क की सोशल मीडिया कंपनी एक्स चीनी मालिक बाइटडांस से टिकटॉक खरीदेगी और इसे पहले एक्स प्लेटफॉर्म में मिला देगी।

यह भी पढ़ें…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment