Jammu & Kashmir: डोडा में भी जोशीमठ जैसा हालात, परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा
Jammu & Kashmir: उत्तराखंड के जोशीमठ के बाद अब जम्मू-कश्मीर के डोडा में भी लोगों के घरों में दरारें आनी चालू हो गई हैं। डोडा के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) अतहर अमीन जरगर के मुताबिक, पिछले साल दिसंबर में एक घर में दरारें दिखनी शुरू हुई थीं और अब बढ़नी शुरू हो गई हैं।
अतहर अमीन जरगर ने कहा “डोडा जिले में दिसंबर में एक घर में दरारें आने की सूचना मिली थी। कल तक छह इमारतों में दरारें आ गई थीं, लेकिन अब ये दरारें बढ़नी शुरू हो गई हैं और क्षेत्र को धंसते हुए देखा जा सकता है।
डोडा के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) अतहर अमीन जरगर ने कहा कि प्रशासन स्थिति का जायजा लेने के लिए एक टीम गठित कर रहा है। उन्होंने कहा, शुरुआती जांच कल रात पूरी की गयी थी, साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग के भूवैज्ञानिक भी रात और सुबह यहां पहुंचे हैं। वे आज शाम तक अपनी जांच रिपोर्ट सौंप देंगे।
उन्होने बताया कि प्रशासन ने भूविज्ञान खनन निदेशक से बात की है और वे भी इसके पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए स्थिति की जांच के लिए टीम का गठन कर रहे हैं। क्षेत्र को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन बहुत हद तक नुकसान हो चुका है। डोडा एसडीएम ने कहा, इसे बचाना मुश्किल है। सरकार एक समाधान खोजने की कोशिश कर रही है ताकि नुकसान आसपास के अन्य इलाकों तक न पहुंचे।
यह भी पढ़ें…
0