श्रीनगर : पुंछ के जंगल में आतंकियों के साथ जवानों की मुठभेड़ जारी बीते दिनों आम नागरिकों के हत्या से कश्मीर में माहौल खराब होता दिख रहा था लेकिन सेना के जबरदस्त प्रहार से आतंकियों को उनके मक़सद में कामयाब होने से रोका जा रहा है। आतंकियों की ओर से हुई फायरिंग में आज दो पुलिसवाले घायल हो गए, जबकि सेना का एक जवान भी गोली लगने से जख्मी हो गया है।
आतंकियों का ठिकाना पता करने के लिए जेल में बंद पाकिस्तानी आतंकी जिया मुस्तफा को सुरक्षाबल के जवान मौके पर ले कर गए थे। दरअसल जिया मुस्तफा की कुछ आतंकियों से बात हुई थी और आतंकी ठिकानों की पहचान के लिए मुस्तफा को जैसे ही सुरक्षाबल लेकर पहुंचे तो तभी आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी और इस दौरान पुलिसवालों समेत तीन जवान घायल हो गए। आतंकी जिया मुस्तफा भी गोलीबारी में घायल हुआ है। घायल जवानों का नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है।
आतंकवादियों के सफाए और मुस्तफा को वहां से निकालने के लिए नए सिरे से प्रयास किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक मेंढर के भट्टा दुर्रियां जंगल से भारी गोलीबारी और विस्फोट की खबरें हैं। मेंढर के साथ राजौरी जिले के थानामंडी और पुंछ के सुरनकोट के समीप के जंगलों में आतंकवादियों की धर पकड़ के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर से गिरफ्तार किए जाने से पहले मुस्तफा इसी मार्ग से भारत की ओर घुस आया था। जांच के दौरान कश्मीर में छिपे आतंकवादियों से उसके संपर्क का पता चलने के बाद उसे मेंढर में पुलिस रिमांड पर लाया गया।
यह भी पढ़ें…