आतंकवादी हमले में जम्मू कश्मीर का जवान शहीद, बेटी भी जख्मी

0
300
Terrorist Attack Alert

जम्मू: श्रीनगर के सौरा के अंचार इलाके में मंगलवार को आतंकियों ने पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि इस हमले में पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गया था और उसकी बेटी भी जख्मी हो गई। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन पुलिसकर्मी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिसवाले की पहचान सैफुल्लाह कादरी निवासी मलिक साहिब सौरा अंचार के रूप में हुई है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि सैफुल्लाह कादरी को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। डॉ. जीएच यातू ने कहा कि अस्पताल पहुंचने पर सैफुल्लाह कादरी मृत पाए गए थे। हालांकि उनकी बेटी की हालत स्थिर है। घटना होने के तुरंत बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली और आतंकियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस जवान की बेटी की हालत स्थिर

अस्पताल में उनका इलाज करने वाले वरिष्ठ डाक्टर डॉ जीएच यातू ने बताया कि अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान को मृत घोषित किया गया, जबकि उनकी बेटी की हालत स्थिर है। आतंकी हमले के उपरांत पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। सभी नाकों को अलर्ट कर दिया गया है। क्षेत्र में लगाए गए सीसीटीवी की जांच कर आतंकियों की पहचान करने का काम जारी है।

यह भी पढ़ें…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here