जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेटर लिखा है। आगरा के कॉलेज में 3 कश्मीरी स्टूडेंट्स की गिरफ्तारी को लेकर महबूबा ने कहा, ”मैंने आपसे हस्तक्षेप की अपील इसलिए की है ताकि इन युवाओं का भविष्य खराब ना हो।”
महबूबा मुफ्ती ने कहा- भारत और पाकिस्तान के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच यहां लोगों के लिए मनोरंजन का साधन था और लोगों ने विजेता टीम के लिए खुशी मनाई। उन्होंने कहा कि इसके लिए युवा स्टूडेंट्स पर आतंकरोधी कानून के तहत कार्रवाई की गई है।
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर में यह हैरान करने वाला नहीं है, लेकिन आगरा में भी ऐसा ही किया गया है, जबकि कॉलेज ने कह दिया था कि वे किसी राष्ट्र विरोधी गतिविधि में शामिल नहीं थे।
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि देशभक्ति और वफादारी की भावना को करुणा के साथ बढ़ाया जा सकता है। लाठी या बंदूक की बैरल से इसके लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से केवल अविश्वास बढ़ेगा और युवाओं का देश के अन्य हिस्सों से अलगाव होगा।
यह भी पढ़ें…