Jammu Kashmir News: अनुच्छेद-370 के निरस्तीकरण के बाद जम्मू-कश्मीर को अब नई सरकार मिल गई है। उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री बने हैं। उन्हें राज्य उपराज्यपाल मनोज सिंहा ने सीएम पद की शपथ दिलाई। इस समारोह में इंडिया गठबंधन के कई दिग्गज शामिल हुए। दिग्गजों में नेता प्रतिपक्ष राहुल गंाधी, अध्यक्ष कांग्रेस मल्लिकार्जुन खरगे व महासचिव प्रियंका गांधी मौजूद रहीं। उधर इस शपथ समारोह में कांग्रेस से कोई मंत्री नही बना। वंही सीएम बनने के बाद सभी ने उमर अब्दुल्ला को बधाई दी।
उमर ने शेख अब्दुल्ला को दी श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के मनोनीत मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के संस्थापक शेख मुहम्मद अब्दुल्ला के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पठानी सूट और कोट पहने 54 वर्षीय अब्दुल्ला ने पार्टी संस्थापक के स्मारक पर फूल चढ़ाए। उमर अब्दुल्ला हजरतबल दरगाह पर पहुंचे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर की शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
एकता ही इंडिया है: अखिलेश यादव
जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी पहुंचे हैं। उन्होंने फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला के साथ तस्वीर शेयर कर सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- एकता ही ‘इंडिया’ है! नेता डी. राजा ने जम्मू-कश्मीर के मनोनीत मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह पर कहा, मैं अपनी पार्टी की ओर से उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में सफल शुरुआत के लिए शुभकामनाएं देता हूं। जम्मू-कश्मीर के अधिकारों को बहाल करना जम्मू-कश्मीर के लिए एक नई शुरुआत होगी।
यह भी पढ़ें…