HomeWorldJapan Earthquake News: बाप रे बाप एक दिन में 155 भूकंप के... Japan Earthquake News: बाप रे बाप एक दिन में 155 भूकंप के झटके
Japan Earthquake News: जापान में साल 2024 के पहले दिन ही 7.6 की तीव्रता का भूकंप आया था। इसके बाद यहां सुनामी आ गई। हालांकि शाम होते-होते सरकार ने सुनामी की चेतावनी वापस ले ली। समुद्र के इलाके में रहने वाले लोगों घर नहीं लौटने की सलाह दी गई है।सरकार ने कहा है कि वह जल्द ही एडवाइजरी जारी करेगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 13 लोग मारे गए हैं। सरकार की ओर से अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
एक दिन में 155 भूकंप के झटके
भूकंप के कारण वाजिमा में एक इमारत ढह गई। जिसके मलबे में 6 लोग दबे हैं। इसके साथ ही यहां के 35 हजार घरों में बिजली नहीं है। जापान के आपदा विभाग की मानें तो यह भूकंप इशिकावा प्रांत के अनामिजु शहर में आया। इसका केंद्र धरती से 10 किमी. नीचे था। भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर ये झटके महसुस किए गए। जानकारी के अनुसार अब तक कुल 155 से ज्यादा आफ्टरशॉक्स आए हैं।
यह भी पढ़ें…
0