JioCinema Premium Plan: जिओसिनेमा का बेहद सस्ता प्लान लॉन्च, अब सालभर मुफ्त में मिलेगा OTT मजा

JioCinema Premium Plan: भारत की टेलीकॉम कंपनी जियो (Jio) ने प्रीमियम एनुअल प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 300 रुपये से कम है। इसमें सालभर के लिए मुफ्त में प्रीमियम कंटेंट का एक्सेस दिया जा रहा है।

बता दें कि टेलीकॉम कंपनी जियो ने पिछले महीने यानी अप्रैल में एड-फ्री प्लान को पेश किया था। इसकी कीमत 29 रुपये है। इसे मंथली सब्सक्रिप्शन पर खरीदा जा सकता है।

JioCinema Premium annual plan

जियो के मुताबिक, नए प्रीमियम प्लान की कीमत 299 रुपये रखी गई है। इस पैक को इस कीमत पर सालभर के लिए खरीदा जा सकता है। इसमें बिना विज्ञापन के HBO, Paramount, Peacock और Warner Bros की फिल्म व सीरीज देखी जा सकती हैं, वो 4के वीडियो फॉरमेट में। वहीं, यूजर्स मूवी और वेब सीरीज को ऑनलाइन डाउनलोड करके ऑफलाइन भी देख सकते हैं। साधारण शब्दों में कहें तो एक ही फोन में प्रीमियम कंटेंट देखने की सुविधा मिलती है।

कहां से करा सकते हैं रिचार्ज

जियो सिनेमा के नया 299 रुपये वाला प्लान ग्राहकों के लिए अवेलेबल है। इस पैक को ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप्लिकेशन से रिचार्ज कराया जा सकता है।

यह भी पढ़ें…

LAVA ला रही है अपना LAVA YUVA 5G स्मार्टफोन… कीमत होगी ₹8000 से भी कम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment