Job: अगर आप 12वीं के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। बिहार के विधानसभा में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 69 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in पर जाना होगा।
बिहार विधानसभा की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल 2023 से शुरू हो जाएगी। इसमें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 16 मई 2023 तक का समय दिया जाएगा। इस वैकेंसी के लिए परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है। इसमें आवेदन शुरू होने के बाद नीचे दिए स्टेप्स से अप्लाई करें।
ऐसे करें अप्लाई
सिक्योरिटी गार्ड के पद पर आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट की होम पेज पर Latest Recruitments के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद Applying Online for the post of Security Guard के लिंक पर क्लिक करें।
अगले पेज पर Online Apply के लिंक पर क्लिक करें।
अब मांगी गई डिटेल्स से पहले रजिस्ट्रेशन कर लें।
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फीस जमा करना जरूरी है। इसमें जनरल कैटेगरी, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए फीस 675 रुपये है। वहीं, एससी और एसटी के लिए फीस 180 रुपये है। फीस का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन कर सकते हैं।
कौन कर सकता है अप्लाई?
बिहार विधानसभा में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर निकली वैकेंसी के लिए वही आवेदन कर सकते हैं जो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास है। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से ज्यादा और 25 साल से कम होनी चाहिए। आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।