MIB Recruitment 2023: भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत युवाओं के पास नौकरी पाने का एक बेहतरीन अवसर है। मंत्रालय द्वारा रोजगार समाचार में प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार, 75 युवा उम्मीदवारों की संविदा के आधार पर भर्ती की जाएगी। जो एक वर्ष के लिए होगी।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का टाइम पीरियड उनके काम के आधार पर अधिकतम दो वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है। चयनित उम्मीदवारों को प्रिंट, टीवी, रेडियो, ऑनलाइन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए कंटेंट क्रिएट या ग्राफिक डिजाइन करना होगा।
योग्यता
वे उम्मीदवार जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से जर्नलिज्म या मास कम्यूनिकेशन या विजुअल कम्यूनिकेशन या इंफॉर्मेशन आर्ट्स या एनिमेशन एंड डिजाइनिंग या लिटरेचर एवं क्रिएटिव राइटिंग में कम से कम दो वर्ष की मास्टर्स डिग्री या डिप्लोमा लिया हो। उम्मीदवारों के पास सम्बन्धित कार्य का कम से कम दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
सैलरी
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को 60 हजार रुपये सैलरी दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mib.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। ध्यान रहे कि आवेदन ऑनलाइन ही भरे जाएंगे।
बता दें कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय, MIB ने हाल ही में युवा पेशेवर कार्यक्रम शुरू किया है। इस प्रमुख कार्यक्रम के तहत, प्रसारण मंत्रालय का लक्ष्य 75 युवा पेशेवरों को एक वर्ष के लिए अनुबंध के आधार पर भर्ती करना है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – mib.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।