67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का आयोजन सोमवार को दिल्ली में किया गया। उपराष्ट्रपति एम वेकैया नायडू ने इस मौके पर कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कंगना रनौत, धनुष और मनोज वाजपेयी को इस बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है।
कंगना रनौत को चौथी बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया
कंगना रनौत को फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा गया है। कंगना रनौत को चौथी बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। कंगना रनौत ट्रेडिशनल अवतार में बेहद सुंदर दिखीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपनी तस्वीरें शेयर कीं। वहीं बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड धनुष और मनोज बाजपेयी को दिया गया है। धनुष को उनकी फिल्म असुरन और मनोज बाजपेयी को भोसले के लिए यह सम्मान मिला है।
रजनीकांत को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड
इस फंक्शन में बॉलीवुड कलाकारों के साथ रजनीकांत भी शामिल हुए हैं। उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। नेशनल फिल्म अवॉर्ड के फंक्शन में रजनीकांत जी को स्टेंडिंग ओवेशन दी गई। इसके साथ ही उनकी जर्नी का एक वीडियो दिखाया गया जिसमें मोहनलाल, अमिताभ बच्चन और ए आर रहमान ने उनके लिए मैसेज दिया है। रजनीकांत ने अपना ये अवॉर्ड अपने गुरू के बालाचंदर को डेडिकेट किया है।
#WATCH | Superstar Rajinikanth receives the Dadasaheb Phalke Award at 67th National Film Awards ceremony in Delhi. pic.twitter.com/3l51GaQBix
— ANI (@ANI) October 25, 2021
यह भी पढ़ें…