Homeउत्तर प्रदेशलखीमपुर कांड : अखिलेश यादव ने की गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा...

लखीमपुर कांड : अखिलेश यादव ने की गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के निलंबन की मांग

जौनपुर : अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के पिता और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के निलंबन की मांग की है। अखिलेश ने कहा कि “चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी धार्मिक चश्मा पहनती है और सब कुछ धर्म के आधार पर देखती है… बीजेपी को अपने गृह राज्य मंत्री (अजय मिश्रा) को निलंबित कर देना चाहिए।

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले में लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया। बता दें, एसआईटी ने जांच में पाया है कि लखीमपुर खीरी कांड एक सुनियोजित साजिश थी। इसके बाद मंत्री पुत्र सहित सभी आरोपियों पर कई संगीन धाराएं बढ़ा दी गई हैं।सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जौनपुर के सुजानगंज में ‘समाजवादी विजय यात्रा’ निकाली। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली।

अखिलेश ने कहा कि अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ और ये जनसमर्थन बता रहा है कि बदलाव होगा। मैं धन्यवाद करता हूं जनता कि उन्होंने हमें ऐसा जनसमर्थन दिया है। उत्तर प्रदेश में इसी तरह से समाजवादी विजय रथ चलेगा। अखिलेश ने बीजेपी और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी लाल रंग का मायने नहीं समझती। यह रंग भावनाओं का होता है। अखिलेश ने दावा किया कि उनकी पार्टी जनता के साथ मिलकर बीजेपी को प्रदेश और देश से हटा देगी। अखिलेश ने किसानों के मुद्दे और महंगाई पर भी बीजेपी सरकार को घेरा।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News