ED Raids: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारियों का मुद्दा संसद में उठाया है। संजय सिंह ने ईडी की छापेमारियों (ED Raids) के बहाने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों (Central Agencies) का दुरुपयोग विपक्षी नेताओं के खिलाफ कर रही है।
राज्यसभा में जीरो आवर सत्र के दौरान संजय सिंह ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया। पिछली बार आम आदमी पार्टी ने संसद में मुद्दा उठाया था कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में जीते उनके पार्षदों को लालच देकर तोड़ने की कोशिश की जा रही है। संजय सिंह ने राज्यसभा में मोदी सरकार के चरित्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि विपक्ष के नेताओं को न तो संसद के बाहर बोलने दिया जा रहा है न ही संसद में उन्हें बोलने का मौका मिलता है।
मनीष सिसोदिया सतेन्द्र जैन सबको फ़र्ज़ी फँसाया गया।
संजय रावत को 100 दिन जेल में रखा गया।
सारे विपक्ष को जेल में डाल दो।
तानाशाही और दादागिरी से सरकार चला रही है BJP। pic.twitter.com/xSB4fKkfUR— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) December 12, 2022
