Makar Sankranti 2023: माघ मेले में पड़ने वाले दूसरे स्नान पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर दूसरे दिन भी गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है।
कड़ाके की ठंड के बावजूद ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं संगम की त्रिवेणी में स्नान कर दान पुण्य कर रहे हैं। इस बार मकर संक्रांति का पर्व मुहूर्त के चलते 2 दिन तक मनाया जा रहा है, लेकिन ज्योतिषाचार्य के मुताबिक मकर संक्रांति का पुण्य काल आज ही प्राप्त हो रहा है। इसलिए लगातार दूसरे दिन भी मकर संक्रांति का संगम तट पर बनाए गए 15 स्नान घाटों पर स्नान जारी है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: मकर संक्रांति के अवसर पर वाराणसी में श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में पवित्र स्नान किया। #MakarSankranti pic.twitter.com/OeYriFPgAI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2023