HomeLatest NewsNIA Raids: आतंकियों की तलाश में जुटी राष्ट्रीय जांच एजेंसी

NIA Raids: आतंकियों की तलाश में जुटी राष्ट्रीय जांच एजेंसी

NIA Raids: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राष्ट्रीय राजधानी में 14 स्थानों पर रेड की। यह रेड खालिस्तान लिबरेशन फोर्स, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और इंटरनेशनल जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के सदस्यों की आतंकी गतिविधियों से जुड़े एक मामले में की गई।

एनआईए के मुताबिक आतंकी गतिविधियों में लिप्त मामले की जांच की जा रही है। जिसमें आतंकवादी हार्डवेयर जैसे हथियार, गोला-बारूद विस्फोटक और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेस (IED) की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर तस्करी आदि की जांच शामिल है। यह लोग बम विस्फोट और टारगेट किलिंग की योजना बना रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक एजेंसी ने संदिग्धों के परिसरों में तलाशी ली। जिसमें डिजिटल उपकरणों और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। बता दें केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में इस साल 20 अगस्त को स्वत: संज्ञान लिया था। जिसके बाद मामला दर्ज कर लगातार इस सिलिसले में छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News