Online Blackmailing: क्या आप भी सेक्सटॉर्शन के शिकार हो चुके हैं? जानें सेक्सटॉर्शन से बचने के तरीके?

0
149

Online Blackmailing: सोशल मीडिया (Social Media) पर साइबर ठग अब ऑनलाइन हनी ट्रैप (Honey Trap) का जाल रच रहे हैं। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐसे ठगों की पसंदीदा जगहें हैं। साइबर अपराधी पहले लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं फिर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं और लाखों की ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं। सबसे पहले आपसे एक लड़की आपसे ऑनलाइन दोस्ती (Online Friendship) करेगी। फिर आपको रोमांटिक Video Call करने का ऑफर देगी। बदनाम होने के डर से लोग पुलिस तक से अपनी बात नहीं कह पाते हैं।

आप जैसे ही वीडियो कॉल (Girl Naked video call) स्वीकार करेंगे, सामने वाली लड़की अपने कपड़े उतारने लगेगी और आपका रिएक्शन रिकॉर्ड कर लेगी। इसके बाद आपके इस वीडियो का इस्तेमाल कर आपको धमकी दी जाएगी। जबरन आपसे पैसे मांगे जाएंगे। देशभर से ऐसे कई मामले सामने आए हैं। बहुत से मामलों में लोग इज्जत, सामाजिक प्रतिष्ठा को बचाने के लिए पैसे दे देते हैं। यहां तक की इस तरह के मामलों की चर्चा तक नहीं होती है। स्कैमर्स भी लोगों के इसी डर का फायदा उठाते हैं।

सेक्सटॉर्शन में शामिल रैकेट का भंडाफोड़, शख्स को फेसबुक पर आई थी रिक्वेस्ट, वसूल लिए दो लाख रुपये | Racket involved in sextortion busted, the person got a request on Facebook ...

कैसे करे बचाव

अनजान नंबरों से या उन लोगों से वीडियो कॉल लेने से बचें जिनसे आप अभी-अभी मिले हैं। यदि आप डेटिंग ऐप पर हैं और दूसरा व्यक्ति वीडियो कॉल के माध्यम से संवाद करना चाहता है, तो आपको ऐसा ऑफर स्वीकार करने से पहले हमेशा वेरिफाई करें। अगर गलती से आप इस हादसे का शिकार हो जाते हैं, तो ब्लैकमेलिंग के लिए तुरंत आपको कॉल आएगी। बेहतर होगा की आप उस कॉल को इग्नोर करें।

फंस गए तो फिर क्या करें

Beware sextortion can lead you to big loss dont fall for it | साइबर ठगी का  नया पैंतरा, डेटिंग और सेक्स साइट्स के जरिए हो रहा है 'सेक्सटॉर्शन', आप भी  हो जाएं सावधान | TV9 Bharatvarsh

अगर आप सेक्सटॉर्शन के शिकार हो जाते हैं, तो घबराए नहीं। उन्हें पैसे न भेजें और इसके बजाय मदद के लिए साइबर अपराध पुलिस से संपर्क करें। इसमें भारतीय दंड संहिता यानी IPC और आईटी अधिनियम की धारा- 383, 384, 385 के तहत जबरन वसूली, धारा-499, 500 के तहत मानहानि और धारा- 503, 506, 507 के तहत आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया जाता है। बदनामी को लेकर डरें नहीं, यह वारदात किसी के साथ भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here