HomeLatest NewsShraddha Murder Case: आफताब को दिल्ली के जंगल में लेकर पहुंची पुलिस,...

Shraddha Murder Case: आफताब को दिल्ली के जंगल में लेकर पहुंची पुलिस, शव के मिले 10 टुकड़े

Shraddha Murder Case: श्रद्धा वकार हत्याकांड मामले में जैसे-जैसे जांच बढ़ रही है, वैसे-वैसे खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच दिल्ली पुलिस मंगलवार को आफताब को दिल्ली के जंगलो में लेकर पहुंची है।

पुलिस के मुताबिक आफताब इसी जंगल में शव के टुकड़ों को फेंकता था। जंगल से शव के 10 टुकड़ों को बरामद कर लिया गया है। हालांकि, सिर और बॉडी के कुछ भाग की अभी भी तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक शव के टुकड़ों की अब आगे की जांच फोरेंसिक एक्सपर्ट्स करेंगे।

आफताब को दिल्ली पुलिस जंगलों में लेकर गई है। उसने शव के टुकड़ों को यहीं पर फेंकने की बात कुबूल ली है। पुलिस के मुताबिक अभी तक सिर, श्रद्धा का मोबाइल और शव को टुकड़े-टुकड़े करने वाली आरी बरामद नहीं हुई है। वहीं, पुलिस और अधिक पूछताछ के लिए आफताब के अन्य दोस्तों को भी बुलाई है।

8 मई को दोनों पहुंचे थे दिल्ली

पुलिस के मुताबिक श्रद्धा और आफताब 8 मई को दिल्ली पहुंच गए थे। पहुंचते ही दोनों दिल्ली के पहाड़गंज के होटल में भी रुके थे। इसके बाद साउथ दिल्ली के मेहरौली आ गए। वहीं, पुलिस ने जंगल के पास फ्लैट दिलाने वाले ब्रोकर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक जिस ब्रोकर को गिरफ्तार किया गया है, उसकी पहचान बद्री के रूप में हुई थी। फिलहाल उससे भी मामले में पूछताछ की जा रही है।

बोंबल डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी मुलाकात

श्रद्धा वाकर और आफताब की मुलाकात एक डेटिंग ऐप बोंबल जरिए हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी तो दोनों एक दूसरे के करीब आ गए और दोनों लिवइन में रहने लगे। हालांकि, श्रद्धा के परिवार वालों ने इस पर आपत्ति जताई तो श्रद्धा ने आफताब के लिए परिवार वालों से ही दूरियां बना ली। वहीं, लिवइन में रहने के दौरान दोनों के बीच लड़ाई भी शुरू हो गई। आफताब और श्रद्धा दोनों को शक होता था कि वो एक दूसरे को चीट करते हैं, इसी को लेकर अक्सर लड़ाई होती रहती थी।

वहीं, दोनों ने सबकुछ ठीक करने के लिए हिमाचल प्रदेश घूमने का प्लान भी बनाया था। यहां घूमने के बाद दोनों छतरपुर के मेहरौली में एक घर लेकर रहने लगे थे। वहीं, कुछ दिनों यहां पर भी दोनों के बीच लड़ाई हो गई, जिसके बाद आफताब ने गली दबाकर श्रद्धा की हत्या कर दी और शव के 35 टुकड़े कर दिए।

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here