HomeLatest NewsShraddha Murder Case: आफताब की पुलिस को खुली चुनौती कहा- दम है... Shraddha Murder Case: आफताब की पुलिस को खुली चुनौती कहा- दम है तो श्रद्धा के टुकड़े और औजार ढूंढकर दिखाओ
Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने बेशक अपना गुनाह कबूल कर लिया हो, लेकिन इसके बावजूद पुलिस अभी तक श्रद्धा का सिर और धड़ बरामद नहीं कर पाई है।
पुलिस के मुताबिक आफताब ने पुलिस को खुली चुनौती दी है, आफताब ने कहा है कि श्रद्धा को मैंने मारा है, दम है तो शरीर के टुकड़े और औजार बरामद करके दिखाओ। आफताब पुलिस को एक बार नहीं कई बार ये चुनौती दे चुका है। आरोपी की इस चुनौती को लेकर साउथ दिल्ली पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं।
पुलिस लगातार जांच कर रही है। पुलिस को छतरपुर के जंगल से बरामद जबड़ा और 100 फुटा रोड से बरामद शरीर के टुकड़े से पता लगा है कि वह किसी महिला के टुकड़े हैं, लेकिन वहीं पुलिस शरीर के टुकड़े बरामद करने के लिए इस्तेमाल किए गए औजार अभी तक बरामद नहीं कर पाई है। हालांकि पुलिस ने रसोई से पांच चाकू बरामद किए हैं। इन्हे आरोपी ने श्रद्धा के शरीर के टुकड़े करने में इस्तेमाल किया था।
यह भी पढ़ें…
60