HomeLatest NewsViral Video: युवक ने प्रेमिका की लाश से की शादी, मांग भरकर... Viral Video: युवक ने प्रेमिका की लाश से की शादी, मांग भरकर पहनाई माला, देखे वीडियो
Viral Video: असम के गुवाहाटी गांव में एक युवती की मौत के बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसकी चर्चा पूरे देश में रही है। इस घटना को देख कुछ लोगों ने कहा कि सच्चा प्यार यही होता है, आफताब-श्रद्धा की तरह नहीं। वहीं कुछ लोगों ने इसे बेहद अजीब करार दिया। बता दें कि राहा गांव की प्रार्थना नामक युवती की एक लाइलाज बीमारी की वजह से पिछले दिनों मौत हो गई, मौत के बाद उसका प्रेमी बिटुपन उसके घर पहुंचा। बिटुपन ने जो किया वो देख लोग दंग रह गए।
मृत प्रेमिका से की शादी
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के मुताबिक बिटुपन प्रेमिका के घर रोते हुए पहुंचा और घर वालों से बात की। इसके बाद उसने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा और माला पहनाई। इतना ही नहीं, उसने खुद माला पहनकर मृत प्रेमिका को गले लगा लिया। ये देख वहां मौजूद लोग फफक-फफक कर रोने लगे। प्रेमी बिटुपन भी इस दौरान अपने आंसुओं को नहीं रोक पा रहा था।
परिवार वालों ने बताया कि मोरीगांव निवासी बिटुपन लंबे समय से इस लड़की का प्रेमी था। दोनों के परिवार वालों को इस रिश्ते और शादी की योजना के बारे में पता था लेकिन लड़की कुछ दिन पहले अचानक बीमार पड़ गई थी और उन्हें गुवाहाटी के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया था। तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उसे बचाने में नाकाम रहे। शुक्रवार की रात लड़की का निधन हो गया।
महबूबा की मौत के जानकारी मिलने के बाद बिटुपन के सारे अरमान अधूरे रह गए। लेकिन उनसे जितना हो सका वो किया। उसने शादी का सामान लिया और लड़की के घर की तरफ रवाना हो गया। यहां पहुंचकर लड़की से शादी करने की ख्वाहिश जाहिर की। वहां मौजूद सभी लोग हैरान थे, क्योंकि बिटुपन जो चाह रहा था वो उम्मीदों से परे था। कोई भी नहीं सोच सकता था कि आज के दौर में इस तरह का प्रेमी मिल सकता है। परिवार वालों ने उसे रोकनी कोशिश की लेकिन वो नहीं माना। जिसके बाद घर वालों ने उसकी आखिरी ख्वाहिश पूरी की।
यह भी पढ़ें…
83