LPG Cylinder Price today: जुलाई महीने की शुरुआत में ही शुरुआत एलपीजी यूजर्स के लिए राहत भरी हुई है। दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में तगड़ी कटौती की है।
आपको बता दें कि एलपीजी सिलेंडर की बदली हुई कीमतें आज 1 जुलाई 2025 से प्रभाव में आ जाएंगी। यहां बता दें कि इस बार भी तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की है और राजधानी दिल्ली में ये 58 रुपये तक सस्ता हो गया है। वहीं, 14 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
कितना घट गया दाम
1 जुलाई से कीमतों में हुए बदलाव के बाद दिल्ली में 1723.50 रुपये में मिलने वाला कॉमिर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब घटकर 1665 रुपये का हो गया है और इस हिसाब से इसमें कंपनियों द्वारा 58.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है।
कोलकाता में जुलाई की पहली तारीख से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1826 रुपये से घटकर 1769 रुपये में मिल रहा है।
मुंबई में सिलेंडर की कीमत 1674.50 रुपये से कम होकर 1616.50 रुपये, जबकि चेन्नई में 1881 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर अब 1823.50 रुपये का हो गया है।
जून के महीने में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी कटौती की गई थी और 1 जून 2025 को ये 24 रुपये तक सस्ता कर दिया गया था। कटौती के बाद दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG Price In Delhi) घटकर 1723.50 रुपये का हो गया था, जो 1747.50 रुपये का मिल रहा था। इससे पहले भी फरवरी में कमर्शियल सिलेंडर में 7 रुपये की कटौती हुई थी, लेकिन मार्च में 6 रुपये रेट बढ़ाया गया था। अब जुलाई महीने में भी रेट घटा दिया गया है।
यह भी पढ़ें :-