Lucknow: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के भतीजे ने की आत्महत्या, घर में फंदे से लटका मिला शव
Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री और लखनऊ की मोहनलालगंज सीट से भाजपा सांसद कौशल किशोर के भतीजे नंद किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार को नंद किशोर का शव फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस ने दिया ये बयान
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में पुलिस इस मामले को खुदकुशी बता रही है। घटना लखनऊ के बिगरिया इलाके की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर मार्च 2021 में भी चर्चाओं में आए थे, जब उनकी बहू अंकिता ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था।
जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों के साथ ही पार्टी के कई नेताओं के पहुंचने का सिलसिला भी जारी है। सभी लोग दुबग्गा स्थित आवास पर पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि नंदकिशोर ने किन कारणों के चलते फांसी लगाई इसका पता अभी फिलहाल नहीं लग सका है। पुलिस परिजनों से भी बातचीत कर रही है हालांकि उनके पास भी इस बात का कोई जवाब नहीं है। पुलिस नंदकिशोर के दोस्तों और कुछ अन्य करीबियों से भी पूछताछ कर रही है।
पुलिस का कहना है कि परिजनों और करीबी लोगों से बातचीत के बाद भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि आखिर नंदकिशोर ने यह कदम क्यों उठाया। फिलहाल इस बीच शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि आत्महत्या के पीछे जो भी कारण होंगे उनका जल्द से जल्द पता लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें…
65