MP पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण को लेकर बड़ी खबर

0
551
OBC आरक्षण

MP पंचायत चुनाव : मध्य प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण को लेकर बुधवार को बड़ी खबर सामने आई। सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद राजनीतिक दलों द्वारा बड़ा फैसला लिया गया। अब कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों ने OBC को 27 फीसदी टिकट देने का ऐलान किया है। काफी समय से प्रदेश में लोकल बॉडी इलेक्शन में OBC रिजर्वेशन को लेकर सियासत गर्माई हुई है, जिस पर दोनों पार्टियों ने ओबीसी को आरक्षण देने का निर्णय लिया है। SC के आदेश के बाद दोनों दलों ने होड़ शुरू हो गई।

[the_ad id=”3113″]

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव में 27% टिकट OBC कैंडिडेट्स को देना तय किया है। इससे एक कदम आगे जाते हुए BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने योग्यता रखने वाले OBC कार्यकर्ताओं को 27% से ज्यादा आरक्षण देने की घोषणा की है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक ही निकाय-पंचायत चुनाव होने हैं। वहीं राज्य चुनाव आयोग ने भी पंचायत और निकाय चुनाव की तारीख को लेकर अपना बयान जारी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राज्य निर्वाचन आयोग की बड़ी बैठक खत्म होते ही राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव कराने के लिए हम आज ही तैयार हैं। 12 जून तक एक चुनाव कराया जाएगा। 30 जून तक दोनों चुनाव कराए जाएंगे।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में बहुचर्चित पंचायत चुनाव में सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी आरक्षण न देने का फैसला सुनाया था। कोर्ट के मुताबिक भाजपा सरकार की रिपोर्ट को अधूरा माना गया है, जिसके कारण मध्य प्रदेश के ओबीसी वर्ग को पंचायत एवं नगर पालिका आरक्षण नहीं दिया गया। साथ ही 15 दिन के भीतर बिना आरक्षण पंचायत चुनाव और नगर पालिका के चुनाव की अधिसूचना जारी करने के सरकार को निर्देश दिए गए हैं। वहीं इस फैसले पर सियासी उठापटक भी शुरू हो गई थी जिसपर सीएम शिवराज ने प्रदेश में आरक्षण के साथ चुनाव कराने पर रिव्यू पिटीशन लगाने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here