Rewa Bus Accident: मध्य प्रदेश के रीवा में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 14 लोगो की मौत

0
169

Rewa Bus Accident: मध्य प्रदेश के रीवा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। रीवा में सुहागी पहाड़ी के पास बस और ट्राली की टक्कर में 14 की मौत, 40 घायल। 40 घायलों में से 20 को प्रयागराज (यूपी) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी। बस में सवार सभी लोग कथित तौर पर यूपी के रहने वाले हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब 11 बजे सोहागी पहाड़ में हादसा हुआ है। यूपी पासिंग की बस जबलपुर से रीवा के रास्ते प्रयागराज जा रही थी। पहाड़ उतरे समय हादसे का शिकार हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जिस समय हादसा हुआ है उसमें बस की रफ्तार काफी तेज थी। प्रयागराज जा रही बस सोहागी पहाड़ में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। देर रात हुए इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 27 यात्री घायल हो गए।

बताया गया है कि बस में ज्यादातर लोग श्रमिक हैं, जो दीपावली मनाने अपने घर लौट रहे थे। प्रशासन द्वारा अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है थाना प्रभारी ओंकार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 लोगों की मौके पर जबकि दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्योंथर तथा एक व्यक्ति की मौत संजय गांधी अस्पताल रीवा में हुई है अतिथि चकरी पर 8 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें… 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here