Nashik News: नासिक में बस में लगी भीषण आग, 11 लोग जिंदा जले, कई घायल

0
197

Nashik News: महाराष्ट्र के नासिक से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक बस में भीषण आग लग गई, जिसमें झुलसने से 11 लोगों की मौत हो गई। हादसा नासिक-औरंगाबाद रोड पर हुआ है। हादसे की पुष्टि नासिक पुलिस ने की है।

नासिक पुलिस ने हादसे में कई लोगों की मौत होने की आशंका जताई है। खबर है कि चलती बस में आग लग गई थी। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी बस पलट गई थी, जिसके बाद आग लग गई। पुलिस का कहना है कि डॉक्टर्स की पुष्टि के साथ अभी भी मौत के असल आंकड़ों का पता लगाने की कोशिशें जारी हैं।

बचाव कार्य जारी

खबर है कि हादसे का शिकार हुई बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे। करीब 11 लोगों की मौत के बाद भी कई यात्रियों के बस में फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है। इधर, दमकलें भी आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटी हुई है। दुर्घटनाग्रस्त हुई बस यवतमाल से मुंबई की ओर जा रही थी। यह हादसा सुबह 4 बजे के आसपास हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना के वक्त यात्री सो रहे थे और उन्हें बचने का मौका नहीं मिला। आंकड़े बताते हैं कि लगभग 25 लोग इसमें झुलस गए हैं।

यह भी पढ़ें…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here