Homeन्यूज़Mahindra XUV400 EV Electric Car 3 वेरिएंट में जल्द होगी लॉन्च, सिंगल...

Mahindra XUV400 EV Electric Car 3 वेरिएंट में जल्द होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 456 किलोमीटर

Mahindra XUV400 EV Electric Car: Mahindra की पहली Electric SUV का नाम Mahindra XUV 400 EV होगा और यह तीन वेरिएंट में दस्तक देगी। इन वेरिएंट के नाम बेस, ईपी और ईएल होंगे। बेस जहां शुरुआती वेरियंट होगा, वहीं ईएल टॉप वेरियंट के स्पेसिफिकेशन के साथ दस्तक देगा. हालांकि इनमें बैटरी कैपिसिटी में बदलाव किया जाएगा या नहीं, उसके बारे में कंपनी आने वाले समय में कंफर्म करेगी।

बताते चलें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा पहले ही अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा उठा चुकी है और उसके कई स्पेसिफिकेशन के बारे में भी बता चुकी है। रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज के बाद 456 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

महिन्द्रा XUV 400 EV के तीनों वेरिएंट्स में क्या-क्या अंतर होगा, उसके बारे में विस्तार से जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन इस कार को लेकर अब तक कई खूबियां सामने आ चुकी हैं। कंपनी ने खुद इस कार से ऑफिशियली पर्दा उठाया है और आने वाले दिनों में जल्द ही इसकी बिक्री भी शुरू होगी। कंपनी ने इसकी कीमत और डिलिवरी डेट से खुलासा नहीं किया है। SUV सेगमेंट की इस इलेक्ट्रिक कार में कार चालक की सहूलियत के लिए कार कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे। महिंद्रा एंड महिंद्रा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार XUV300 कॉम्पैक्ट एसयूवी पर बेस्ड है।

Mahindra XUV 400 EV के फीचर्स

महिन्द्रा XUV 400 EV के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जो महिंद्रा के एड्रेनो एक्स सॉफ्टवेयर के साथ आता है। इसमें सिंगल पेन सनरूफ का इस्तेमाल किया है और इसमें कार कनेक्टेड फीचर्स भी हैं।

Mahindra XUV 400 EV का इंजन और बैटरी

महिन्द्रा XUV 400 EV में 39.9kWh का बैटरी पैक दिया है। इसमें फ्रंट पर एक्सेल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है। यह मोटर 150 बीएचपी की पावर और 310 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। महिंद्रा का दावा है कि यह कार सिर्फ 8.3 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर पहुंच सकती है। इस कार में 150 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। महिन्द्रा की इलेक्ट्रिक कार की चार्जिंग और बैटरी रेंज की बात करें तो कंपनी ने MIDC का हवाला देकर दावा किया है कि यह सिंगल चार्ज में 456 किलोमीटर प्रति घंटा की दूरी तय कर सकती है। 50kW DC फास्ट चार्जर की मदद से इस कार की बैटरी को सिर्फ 50 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

See the source image

Mahindra XUV 400 EV की संभावित कीमत

Mahindra की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत की बात करें तो कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी एक्स शोरूम कीमत 18-20 लाख रुपये तक हो सकती है। इस कार की लॉन्चिंग के बाद मुकाबला टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स के साथ होगा। यह कार भारत में जनवरी में आयोजित होने वाले ऑटो एक्स्पो 2023 में दस्तक देगी।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News